Punjab Panchayat Election 2024 : पंजाब में लगी सरपंच पद की बोली, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

0
14
Punjab Panchayat Election 2024 : पंजाब में लगी सरपंच पद की बोली, आयोग ने मांगी रिपोर्ट
Punjab Panchayat Election 2024 : पंजाब में लगी सरपंच पद की बोली, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

आयोग ने सभी डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारियों को इन मामलों से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करने को कहा

Punjab Panchayat Election 2024 (आज समाज), चंडीगढ़ : राज्य चुनाव आयोग ने सख्त फैसला लेते हुए इस मामले को स्पष्ट करने को कहा है जिसमें सरपंच उमीदवार के लिए बोली लगाई गई । आयोग ने समाचारों और सोशल मीडिया चैनलों में किसी प्रकार की नीलामी प्रक्रिया के बारे में कई उदाहरण उजागर किए गए हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि संबंधित पंचायत द्वारा सरपंच का पद सबसे अधिक बोली लगाने वाले को नीलाम किया जा रहा है और ऐसे सबसे अधिक बोली लगाने वाले को ‘सर्वसम्मति से निर्वाचित’ माना जाएगा।

आज यहां इस बात का खुलासा करते हुए पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने कहा कि व्यापक लोकतांत्रिक परंपराओं में ऐसी प्रक्रिया के कानूनी और नैतिक परिणामों की जांच करने के लिए, राज्य चुनाव आयोग के लिए इस मुद्दे पर संतुलित दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक हो गया है।

यह भी पढ़ें : Punjab News : पराली प्रबंधन को जन आंदोलन बनाने की जरूरत : सीएम

यह भी पढ़ें : Punjab Batala Accident : सड़क हादसे में तीन की मौत, सीएम ने जताया शोक

उन्होंने आगे बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग राज्य के सभी उपायुक्तों-सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों से आग्रह करता है कि वे अपने जिले में ऐसी किसी भी विशिष्ट घटना की बारीकी से निगरानी करें तथा रिपोर्ट करें, चाहे वह रिपोर्ट की गई हो या प्रक्रिया में हो, तथा 24 घंटे के भीतर आयोग को अपनी टिप्पणियों के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

15 अक्टूबर को होनी है वोटिंग

ज्ञात रहे कि प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है। चुनाव के लिए 15 अक्टूबर को मतदान होना है और उसी दिन शाम को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसी बीच गत दिवस समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर ऐसे समाचार प्रकाशित हुए थे जिसमें सरपंच पद के लिए नीलामी होने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें : Punjab News : हमें आजादी के नायकों से प्रेरणा लेने की जरूरत : सौंद

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : सहकारिता को सशक्त बनाने की लिए प्रतिबद्ध : मान