फरीदाबाद। एसडीएम शिखा अन्तिल ने कहा कि वाहन संख्या एच.आर 51 ष्टक्क की नई सीरीज के मनपसंद नम्बर के लिए वाहन मालिकों द्वारा बोली लगाई गई है। एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल ने बताया कि रजिस्ट्रीग अथॉरिटी फरीदाबाद में वाहन संख्या एच. आर 51 ष्टक्क की नई सीरीज शुरू की गई। नई सीरीज के वाहन संख्या एच.आर 51सीपी/ष्टक्क के लिए बोलीदाता रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए हाजिर आए। जिन्होंने इन रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए बोली लगाई। उन्होंने आगे बताया कि इस 9000 नंबर के लिए 01 लाख 15 हजार रुपये की, 1111 नंबर के लिए 01 लाख 10 हजार रुपये की, 1000 नंबर के लिए 01 लाख रुपये की और 1717 नंबर के लिए 80 हजार रुपये की बोली लगाई गई है।

यह भी पढ़ें: Hot Weather 18 June 2024: उत्तर भारत में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से एसी-कूलर भी फेल

Connect With Us : Twitter Facebook