Bicchiya latest Designs: बिछिया के ये डिजाइंस बढ़ाएंगे आपके पैरों की खूबसूरती

0
301
Bicchiya latest Design

Bicchiya Designs: लगभग हर शादीशुदा महिलाएं पैरों में बिछिया पहनना पसंद करती हैं। हिन्दू धर्म में इसका महत्त्व बहुत अधिक है। इसके कई सारे डिजाइंस आपको देखने में मिल जाएंगे। आजकलना केवल सिल्वर में बल्कि आपको आर्टिफिशियल में बिछिया के कई खूबसूरत और रंग-बिरंगे डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।

तीज का त्योहार आने वाला है। ऐसे में सुहागने सजना-सवरना पसंद करती हैं। तो आइये देखते हैं बिछिया के खूबसूरत डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन बिछिया को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

मल्टी-कलर बिछिया डिजाइन

Bichhiya Designs For Hartalika Teej 2023 Latest trendy silver toe rings  designs online | Bichhiya Designs For Hartalika Teej 2023: पैर की खूबसूरती  बढ़ाने के लिए हरतालिका तीज पर पहनें लेटेस्ट डिजाइन

पैरों में रंग-बिरंगे डिजाइन की बिछिया पहनना पसंद करती हैं तो इसके लिए आप सिल्वर में कई तरह की डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसमें ज्यादातर आपको 2 से 3 कलर के कॉम्बिनेशन वाली बिछिया देखने को मिल जाएंगी। इस तरह की बिछिया में आपको केरी के डिजाइन या बड़े-बड़े साइज की बिछिया देखने को मिल जाएंगी।

स्टोन डिजाइन बिछिया

फैंसी डिजाइन की बिछिया को पैरों में पहनना चाहती हैं तो इस तरह की स्टोन डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। इसमें आपको रंग-बिरंगे स्टोन में जैसे मैरून, ग्रीन या सिंपल डिजाइन में कई तरह की बड़ी और छोटी बिछिया देखने को मिल जाएंगी। इस तरह में आप एक से ज्यादा उंगलियों में भी मिलती-जुलती या सिंपल घुंघरू वाली बिछिया को पहन सकती हैं।

If there are marks in toes from the beech then these tips will come in  handy | बिछिया पहनने से पैर की उंगलियों में पड़ गए हैं निशान, ये आसान टिप्स  करेंगे

गोल डिजाइन बिछिया

पैर छोटे और चौड़े हैं तो इनके लिए गोल डिजाइन वाली बिछिया बेस्ट रहेगी। इस तरह की बिछिया में पर्ल वाले डिजाइन क साथ सिल्वर के अलावा गोल्डन में भी काफी ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। गोल में थोड़ा फैंसी डिजाइन की बिछिया ढूंढ रही हैं तो इसके लिए आप फूलों के डिजाइन को चुन सकती हैं।