Aaj Samaj (आज समाज), Bibhav Kumar Update, नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में मारपीट के आरोपी व केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। बिभव को बाद में तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।

  • कोर्ट ने नहीं मिली राहत, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में हुई गिरफ्तारी

गौरतलब है कि स्वाति 13 मई को केजरीवाल से मिलने के लिए सुबह करीब 9 बजे सीएम आवास पहुंची थीं। उन्होंने एफआईआर में आरोप लगाया है कि बिभव ने उनके साथ उस समय मारपीट व बदसलूकी की, जब वह सीएम से मिलने के लिए ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी। स्वाति का आरोप है कि मारपीट के दौरान वह चिल्लाती रही लेकिन बिभव नहीं रुके। उनके कपड़े तक फट गए थे।

सीने और पेट पर कई बार लात मारी : स्वाति

वारदात के तीन दिन बाद यानी 16 मई की दोपहर को पुलिस स्वाति के घर पहुंची और उनका बयान दर्ज किया। इसके बाद स्वाति की शिकायत पर बिभव के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 16 मई की रात को एफआईआर दर्ज की। एफआईआर में स्वाति ने यह भी लिखा है कि बिभव ने उनके सीने और पेट पर कई बार लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया। दूसरी तरफ बिभव कुमार ने भी स्वाति के खिलाफ 17 मई को एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने इसमें कहा है कि स्वाति जबरदस्ती सीएम आवास में दाखिल हुईं और रोके जाने पर हंगामा खड़ा किया और स्टाफ को गाली दी।

केजरीवाल ने आज अपने सभी नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचने की दी है चेतावनी

बिभव की गिरफ्तारी के बीच सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, रविवार को मैं 12 बजे अपने सभी नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय आ रहा हूं। आपको जिसको गिरफ्तार करना हो कर लीजिए। उन्होंने पत्रकारों से कहा, आप देख रहे हैं कि किस तरह ये लोग आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं। हमारा कसूर ये है कि हमने दिल्ली के अंदर अच्छे काम किए हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook