CM Mann New Advisor : बिभव कुमार बने सीएम मान के सलाहकार

0
11
CM Bhagwant Mann : बिभव कुमार बने सीएम मान के सलाहकार
CM Bhagwant Mann : बिभव कुमार बने सीएम मान के सलाहकार

पहले दिल्ली सीएम के निजी सचिव थे बिभव कुमार, स्वाति मालिवाल बदसलूकी केस के बाद हटाया गया था

CM Mann New Advisor (आज समाज), चंडीगढ़ : पिछले कुछ समय से विवादों में रहे बिभव कुमार को पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान का सलाहकार नियुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही बिभव कुमार सीएम आॅफिस ज्वाइन कर लेंगे। ज्ञात रहे कि बिभव कुमार आम आदमी पार्टी सुप्रीमों केजरीवाल के काफी नजदीक हैं और पहले वे उनके निजी सचिव थे लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले बिभव कुमार का विवादित वीडियो और आॅडियो जारी हुआ था जिसमें वे आप सांसद स्वाति मालिवाल से बदसलूकी कर रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जहां बिभव कुमार को उनके पद से हटा दिया गया था वहीं आम आदमी पार्टी को लोकसभा में नुकसान झेलना पड़ा था। पार्टी को दिल्ली की सभी सात सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था।

दिल्ली सीएम आवास के थे वीडियो

जो वीडियो और आॅडियो स्वाति मालिवाल ने मीडिया के सामने पेश की थी वे दिल्ली सीएम हाउस की थी। जहां पर स्वाति सीएम से मिलने पहुंची थी लेकिन उससे बदस्लूकी की गई। इसके बाद इस मुद्दे को भाजपा ने चुनाव प्रचार में जोर शोर से उठाया था। उस दौरान स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि जब मदद के लिए वह चिल्लाने लगीं तब भी बिभव नहीं रुके। आरोप लगाया कि बिभव ने उनकी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्सों पर लात मारी थी। स्वाति की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने बिभव कुमार को आरोपी बनाया था।

विपक्षी दल उठा सकते हैं मुद्दा

प्रदेश के सीएम का सलाहकार बिभव कुमार को बनाने के बाद विपक्षी दल भाजपा, शिअद और कांग्रेस इसको मुद्दा बना सकते हैं। क्योंकि बिभव कुमार को स्वाति मालीवाल केस में क्लीन चिट नहीं मिली है। दूसरा प्रदेश सीएम का सलाहकार बाहरी व्यक्ति को बनाया जाना भी विपक्षी दलों को अखर सकता है। जिसके चलते आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति में हलचल होना तय है।

यह भी पढ़ें : Punjab Stubble Burning : सरकार के प्रयास विफल, किसान जला रहे धान के अवशेष

यह भी पढ़ें : Punjab BJP President : पंजाब के प्रति नजरिया बदले हाईकमान : सुनील जाखड़