Bhupinder Singh Hooda हरियाणा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा,बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देने पहुंचे,एसोसिएशन के महासचिव दीपक हुड्डा के निवास स्थान पर

0
847
Bhupinder Singh Hooda

आज समाज डिजिटल, रोहतक
Bhupinder Singh Hooda : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा आज बसंत पंचमी त्यौहार मनाने जिला बार एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट दीपक हुड्डा के प्रेम नगर स्थित आवास पर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी त्यौहार श्रद्धा व उल्लास का प्रतीक है। इसलिए सभी को इसे आपसी सौहार्द के साथ मनाना चाहिये।

Read More : Weather Update Today अभी ठंड से राहत नहीं, शीतलहर, जानिये प्रमुख राज्यों का हाल

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने सरकार के विकास कार्यों पर बात की (Former Chief Minister)

उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। पिछले सात वर्षों के शासनकाल में विकास तो दूर की बात सरकार सडक़ों के गड्ढे तक नहीं भरवा पाई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, खराब कानून व्यवस्था की समस्याएं अपने चरम पर हैं तथा सरकार का इन पर कोई कंट्रोल नहीं है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के नाम पर लोगों को झूठ बोला जा रहा है। सरकारी संपत्तियों की नीलामी करके उन्हें बेचने का काम किया जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने मनाया बसंत पंचमी का त्यौहार (Bhupinder Singh Hooda)

इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट दीपक हुड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि बसंत पंचमी का त्यौहार हमारी सांस्कृतिक एकता का परिचायक है। यह त्यौहार सदियों से सर्द ऋतु की समाप्ति तथा बसंत के आगमन पर मनाया जाता है। इस त्यौहार पर मेल-मिलाप बेहद जरूरी है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व राजस्व मंत्री आनंद सिंह दांगी व विधायक भारत भूषण बत्तरा रहे। जबकि अन्य अतिथियों में एआईसीसी सदस्य चक्रवर्ती शर्मा, पूर्व विधायक संत कुमार एवं बार काउंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व चेयरमैन विजेंद्र सिंह अहलावत, प्रधान लोकेन्द्र फौगाट, पूर्व प्रधान दीपक कुंडू, पूर्व उपप्रधान अरविंद श्योराण, प्रदीप ब्रह्मान, अनिल शर्मा, अमरजीत अहलावत, हरीश चंद्र सीकरी, पंकज कौशिक, रविंद्र हुड्डा, सुरेंद्र वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Connect With Us : Twitter Facebook