कहा- कांग्रेस उम्मीदवार कृष्ण सिंगला के सामने चुनाव लड़ा तो पार्टी से देंगे निकाल
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू के सामने चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कड़ी चेतावनी दी है। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर राड़ा ने कांग्रेस उम्मीदवार के सामने चुनाव लड़ा तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाएगा। रामनिवास राड़ा पूर्व में हिसार से विधानसभा चुनाव लड़ चुके है। लेकिन वा सावित्री जिंदल से हार गए थे।

अब निकाय चुनाव में राड़ा ने हिसार से मेयर का चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग की थी। टिकट नहीं मिलने पर राड़ा ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामाकंन किया। रामनिवास राड़ा सैलजा समर्थक माने जाते है। बता दें कि, रामनिवास राड़ा हिसार से लगातार 2 बार कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ चुके हैं और दोनों बार उनको हार का सामना करना पड़ा था। इस बार चुनाव हार के बाद राड़ा ने हुड्डा गुट पर उनको चुनाव हरवाने के आरोप लगाए थे।

सैलजा समर्थक है रामनिवास राड़ा

गत दिवस पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा हिसार पहुंचे तो पत्रकारों ने हुड्डा से सैलजा समर्थक रामनिवास राड़ा के अलग चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया। जिस पर जवाब देते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने राड़ा को अलग चुनाव लड़ने पर कांग्रेस से निकालने की धमकी दी है। नामांकन वापसी से 1 दिन पहले राड़ा को दी गई चेतावनी अहम मानी जा रही है।

भूपेंद्र हुड्डा को ठहराया था हार के लिए जिम्मेदार

रामनिवास राड़ा ने हिसार से विधानसभा चुनाव हारने के बाद कहा था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कांग्रेस गुट ने उन्हें हराने का काम किया। उन्होंने खुलकर उन लोगों के नाम भी लिए, जिन्होंने मुझे हरवाया। इनमें भूपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, कांग्रेस नेता बजरंग दास गर्ग, बीर सिंह ख्याली समेत कई अन्य नेता शामिल हैं, जिन्होंने चुनाव में सावित्री जिंदल की मदद की और मेरा विरोध किया।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आज होगा दिल्ली सीएम नाम पर फैसला