Hisar News: भूपेंद्र हुड्डा अच्छे इंसान: रामकुमार गौतम

0
53
भूपेंद्र हुड्डा अच्छे इंसान: रामकुमार गौतम
Hisar News: भूपेंद्र हुड्डा अच्छे इंसान: रामकुमार गौतम

अगर मैं हुड्डा के खिलाफ बयानबाजी न करता तो भाजपा सत्ता में नहीं आती
Hisar News (आज समाज) हिसार: अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने वाले भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने चुनाव के दौरान पूर्व सीएम हुड्डा के खिलाफ दिए बयानों पर खेद प्रगट किया। रामकुमार गौतम ने कहा कि हुड्डा के खिलाफ बयान मजबूरी के कारण दिए। क्योंकि अगर वह बयानबाजी न करता तो भाजपा की सरकार बनना मुश्किल था। दादा गौतम का यह बयान उनको मंत्रिमंडल में जगह न दिए जाने का दर्द भी जाहिर कर रहा है। इससे पहले रामकुमार गौतम ने 2019 में जजपा की टिकट पर नारनौंद से चुनाव लड़ते हुए भाजपा के कैप्टन अभिमन्यु को हराया था। प्रदेश में भाजपा ने जजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई तो गौतम को लगा उन्हें मंत्री बनाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रामकुमार गौतम तभी से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ बयानबाजी करने लग गए थे। 2024 के चुनाव से पहले रामकुमार गौतम भाजपा में शामिल हो गए।

रामकुमार गौतम ने जींद के सफीदों से भाजपा की टिकट पर चुनव लड़ा और जीत दर्ज की। रामकुमार गौतम को उम्मीद थी की भाजपा उन्हें जरूर मंत्री बनाएंगी लेकिन अबकी बार भी वह मंत्रिमंडल में जगह नहीं बना सके। जिस कारण आज इस बात का दर्द भी है। गौतम ने कहा कि हुड्डा भी सोचता होगा कि मैंने इसका क्या बिगाड़ दिया मगर हुड्डा के खिलाफ बोलना मेरी मजबूरी थी। मैं ऐसा नहीं कहता तो भाजपा कभी बहुमत में नहीं आती। भूपेंद्र हुड्डा से मैं घृणा नहीं करता हूं, भूपेंद्र हुड्डा अच्छा इंसान है। चाहे इसमें कोई 20 बार बुरा माने। उसकी रगों में देशभक्त चौधरी रणबीर सिंह का खून है। उसको मैं गलत नहीं मानता।

नायब सैनी के दम पर भाजपा सत्ता में आई

गौतम ने यह भी कहा कि अगर किसी को गलतफहमी है कि उसके कारण भाजपा की सरकार बनी है तो वह निकाल दे। भाजपा अगर जीती है तो सिर्फ सैनी के भरोसे। सैनी को मुख्यमंत्री बनाना ट्रंप कार्ड था यानी जीत की जीत का पत्ता।

यह भी पढ़ें : सवारियों से भरी पिकअप पलटी, तीन लोगों की मौत