नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

Bhoomi Pujan Of Swarnakar Dharamshala:  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज महेंद्रगढ़ में स्वर्णकार (सोनी) धर्मशाला का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। उपमुख्यमंत्री ने धर्मशाला के लिए 31 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद कैलाश चन्द सोनी व रायपुर से सांसद सुनिल कुमार सोनी भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखीराम सोनी ने की।

Read Also: 291 आंगनबाड़ी सेंंटर बनेंगे प्ले स्कूल, एक अप्रैल से होंगे शुरू: 291 Anganwadi centers Will Become Play schools

सार्वजनिक भवन की नींव (31 lakh for Dharamshala)

Bhoomi Pujan Of Swarnakar Dharamshala

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी धर्मशाला व अन्य सार्वजनिक भवन की नींव रखना खुशी का विषय है। इस प्रकार की धर्मशालाएं व अन्य संस्थाएं बनने के बाद किसी एक परिवार की ना होकर सभी समाज की होती है। वह समाज के सभी लोगों के काम में आती है।

धर्मशालाएं व अन्य संस्थाएं किसी एक परिवार की ना होकर पूरे समाज की (Bhoomi Pujan Of Swarnakar Dharamshala)

Bhoomi Pujan Of Swarnakar Dharamshala

श्री चौटाला कहा कि इस प्रकार की धर्मशालाएं व अन्य संस्थाएं बनवाना अच्छी बात है लेकिन यह बनवाकर इनकी समय-समय पर देखरेख व मरम्मत काम भी करवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज द्वारा बनाई गई इस प्रकार की धर्मशाला शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में काम आती है। इस प्रकार की धर्मशालाएं व संस्थाएं आने वाली पीढ़ियों के काम आती हैं व उनको भी इस प्रकार के कुछ नए काम करने की अच्छी प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर ये सभी रहे मौजूद (Bhoomi Pujan Of Swarnakar Dharamshala)

इस अवसर पर राव रमेश पालड़ी, कमलेश सैनी, मंजू चौधरी, अनीता यादव, लक्खीराम सोनी, जेजेपी जिला अध्यक्ष तेज प्रकाश एडवोकेट शहरी अध्यक्ष अशोक सैनी, विष्णु कुमार सोनी, सतीस कुमार झगडोली, सीताराम सोहली, मुकेश कुमार, पुरूषोतम दास सोनी, मनमोहन सोनी, दीपचंद सुन्दरह, ईश्वर सिंह, बिशन सराफ, रमेश कुमार सेहलंग, रतन सोनी, रवी सोनी, पूर्णमल सोनी, अशोक सोनी, कैलाश सोनी, राजू सोनी व अन्य सोनी समाज के लोग मौजूद थे।

Read Also: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, एमडीयू में 9 अप्रैल को छात्र मिलन समारोह आयोजित करेगा: Maharishi Dayanand University

Connect With Us : Twitter Facebook