राज चौधरी, पठानकोट:

Bhoomi Pujan for the renovation of the building: खत्री सभा पठानकोट की ओर से अध्यक्ष राजेश पुरी की अध्यक्षता में खत्री भवन के नए नवीनीकरण के लिए भूमि पूजन करवाया गया| इस दौरान काली माता मंदिर के पंडित देशबंधु की ओर से विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके भूमि पूजन किया गया|

Read Also: Farmer producer organizations got the benefit of departmental schemes: किसान उत्पादक संगठनों को मिले विभागीय योजनाओं का लाभः उपायुक्त

निर्माण कार्यों पर भी हुआ विचार Bhoomi Pujan for the renovation of the building

इसके बाद सभा के पदाधिकारियों और सदस्यों की ओर से खत्री भवन के विस्तार के लिए शुरू किए जाने वाले निर्माण कार्यों को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया े इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश पुरी एवं सरपरस्त सतीश महेंद्रू, सरपरस्त नरेश कोहली ने बताया कि पठानकोट शहर में खत्री भवन ने अपनी एक विशेष पहचान बनाई हुई है तथा यहां सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों से लेकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए किए जाने वाले कार्यों के साथ-साथ बच्चों को सिलाई कढ़ाई, ब्यूटीशियन एवं कंप्यूटर की शिक्षा भी ग्रहण करवाई जा रही है।

Read Also: Women Aware of Rights: महिलाओं को अधिकारों और कर्तव्यों बारे किया जागरूक

सभा के विस्तार के लिए निर्माण शुरू Bhoomi Pujan for the renovation of the building

अब खत्री सभा के विस्तार के लिए नए निर्माण कार्य शुरू किए जा रहे हैं| इसमें खत्री बिरादरी और सभा के सभी सदस्यों के सहयोग के साथ इन सभी निर्माण कार्यों को सही तरीके से समय पर पूरा करवाया जाएगा| उन्होंने खत्री बिरादरी के लोगों को अपील की कि खत्री भवन में शुरू किए जा रहे नए निर्माण कार्य में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग के साथ ही बिरादरी की बेहतरी एवं समाज कल्याण हेतु खत्री सभा आगे बढ़कर काम कर रही है। भविष्य में भी इसके लिए हमेशा तत्पर रहेगी

Read Also: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना, मानसरोवर पार्क में सभा Meeting In Mansarovar Park

ये लोग रहे मौजूद Bhoomi Pujan for the renovation of the building

इस अवसर पर जिला चेयरमैन विजय पासी, जिला अध्यक्ष आदेश स्याल, चेयरमैन रामपाल भंडारी, महासचिव रोमी वडैहरा, सीनियर उपाध्यक्ष आर.के खन्ना, प्रोजेक्ट चेयरमैन एन.पी धवन, जॉइंट कैसियर जगदीश कोहली आदि उपस्थित थे|

Also Read : खेत में काम करते समय करंट से किसान की मौत Farmer Died Due To Current

Connect With Us : Twitter Facebook