आज समाज, नई दिल्ली: Bhool Chuk Maaf Teaser OUT: राजकुमार राव एक बार फिर दर्शकों को अपनी कॉमेडी अंदाज से हंसाने के लिए तैयार हैं। उनकी नई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का टीजर रिलीज हो गया है,
जिसे देखने के बाद हंसी के फव्वारे फूट पड़ेंगे! इस फिल्म में उनके साथ बेबी जॉन की एक्ट्रेस वामिका गब्बी भी हैं। करण शर्मा इस फिल्म को 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में डायरेक्ट करेंगे। आइए एक नजर डालते हैं फिल्म की कहानी पर।
इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘भूल चूक माफ’ का टीजर शेयर
View this post on Instagram
मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘भूल चूक माफ’ का टीजर शेयर किया है। टीजर की शुरुआत राजकुमार राव और वामिका गब्बी की शादी की तारीख तय होने से होती है। दोनों परिवार 30 तारीख को शादी करने का फैसला करते हैं।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब हल्दी की रात के बाद अगले दिन फिर से हल्दी की रस्म की तैयारियां शुरू हो जाती हैं! राजकुमार राव को समझ नहीं आता कि 29 तारीख क्यों दोहराई जाती है। कहानियाँ बार-बार इसी टाइम लूप के इर्द-गिर्द घूमती हैं।
इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज़
“भूल चूक माफ़” 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म का मुक़ाबला सनी देओल की फ़िल्म “जाट” से होगा। “भूल चूक माफ़” का निर्देशन करण शर्मा ने किया है और दिनेश विजान ने इसे प्रोड्यूस किया है।