Bhool Bhulaiyaa 3 : कार्तिक आर्यन मूवी 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी

0
339
Bhool Bhulaiyaa 3 Kartik Aryan movie to stream on Netflix on December 27

Bhool Bhulaiyaa 3 ओटीटी रिलीज: बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। यह फिल्म दिवाली के चलते 1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी। भूल भुलैया 3 में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आईं।

इसके अलावा राजपाल यादव और विजय राज भी अहम भूमिका में नजर आए हैं. अनीस बज़्मी इसका निर्देशन करते हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने रूहान रूह के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने मंजुलिका बनकर दर्शकों को खूब डराया।

राजपाल यादव छोटे पंडित के रोल में कॉमेडी करते नजर आए। अगर आपने भूल भुलैया 3 नहीं देखी है, तो आप आखिरकार घर पर अपने परिवार के साथ फिल्म देख सकते हैं। भूल भुलैया 3 किस ओटीटी पर रिलीज होगी

फ़िल्म भूल भुलैया 3 का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 27 दिसंबर 2024 को होगा। नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम के ज़रिए इसकी जानकारी दी है। इसका कैप्शन

लिखा है कार्तिक आर्यन आपके लिए क्रिसमस सरप्राइज़ लेकर आए हैं! जल्द ही आ रहा है। एक यूजर ने लिखा कि ऊह बाबा नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने वाली है।

फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 की कहानी

फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की, दुनियाभर में 417.51 ​​करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। कहानी कोलकाता में सेट की गई है, जहां रूह बाबा भूतों का पीछा करते नजर आते हैं। फिर उसकी मुलाकात त्रिप्ति डिमरी से होती है जो उसे रक्तघाट के एक महल में ले जाती है। कहानी काफी दिलचस्प है और फिल्म में कॉमेडी का भरपूर तड़का है। फिल्म में सभी के किरदार को खूब पसंद किया गया है।

1824 में मंजुलिका नाम की एक राजकुमारी थी। मंजुलिका की नजर अपने पिता शुभ्रतो महाराज की गद्दी पर थी। इसके अलावा रूहान (कार्तिक आर्यन) रूह बाबा बनकर लोगों को बेवकूफ बना रहा था।

आपको बता दें कि इस फिल्म के सभी गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे।