शिवशक्ति मंदिर में नोटों से हुआ भोलेनाथ का श्रृंगार

0
1391

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

सावन के आखिरी दिन रविवार को भोलेनाथ का श्रृंगार नोटों से हुआ। सावन मास के शुरुआत से ही शिवशक्ति मंदिर सेक्टर 30 में भोलेनाथ के शिवालय का विभिन्न प्रकार के रूपों में श्रृंगार होता आ रहा है जो नोटों से श्रृंगार के रूप में संपन्न हुआ। मंदिर कमेटी प्रधान यादविंदर मेहता ने कहा कि लगातार सावन मास में श्रृंगार के साथ मानसिक पूजा भी हुई व रात का प्रशाद भी वितरित हुआ। उन्होंने कहा कि इस दौरान विशेष रूप से भगवान भोलेनाथ के चरणों में कोरोना महामारी से विश्व को मुक्ति दिलाने के लिए भी प्रार्थना की गई। सावन माह महादेव को अधिक प्रिय होने के चलते ही श्रद्धालुओं के लिए भी खास होता है, जिस कारण मंदिर के शिवालय में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने देश की तरक्की और खुशहाली के लिए भी बाबा के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। सावन के चारों सोमवार खीर पूड़े का प्रशाद भी भक्तों में वितरित किया गया। कमेटी के सदस्य जगदीश कालिया व धनीराम शर्मा ने कहा कि रोजाना शाम को महिला संकीर्तन मंडली ने कीर्तन भी किया। वहीं सोमवार को मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
शिवालय में शिव का चॉकलेट से किया श्रृंगार : गौरीशंकर सेवादल ने गोशाला सेक्टर 45 में सावन महीने के संपूर्ण होने एवं रक्षाबंधन के अवसर पर भगवान शिव का श्रृंगार चॉकलेट के साथ किया। इस मौके पर रक्षाबंधन पर छोटी-छोटी बच्चियों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र और तंदुरुस्त जीवन की कामना की। गौरी शंकर सेवादल के चेयरमैन सुमित शर्मा ने बताया कि रविवार को श्रावण मास की पूर्णिमा पर भोले शंकर का पवित्र महीना समाप्त हो गया और जेष्ठ मास का शुभारंभ हो गया। इस दौरान विनोद कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार भी भारतवर्ष में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया जाता है इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की दुआएं मांगती है और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती है। विनोद ने सभी बहनों और भाइयों को रक्षाबंधन की बधाई दी और भगवान शंकर से सभी भक्तों को सदा स्वस्थ रखने की प्रार्थना की।