राज चौधरी,पठानकोट:
Bhole Ki Fauj Karegi Moz Langar Committee : भोले की फौज करेगी मौज लंगर कमेटी पठानकोट की ओर से रविवार को बैठक की गई। बैठक में मुक्तेश्वर धाम मुकेसरा गांव डुंग शाहपुर कंडी पठानकोट में लगाए जाने वाले पहले वार्षिक लंगर के बारे में विचार विमर्श किया गया।
Read Also : अगर आपका भी है जन-धन योजना वाला खाता तो आपको फ्री मिलेगा इतने रुपयों का फायदा,जानिए कैसे PM Jan Dhan Yojana
पहला वार्षिक लंगर कमेटी दवारा (Bhole Ki Fauj Karegi Moz Langar Committee)
जानकारी देते हुए मुनीश सभरवाल और रवनीत गढ़ ने बताया की 28 फरवरी शाम से 1 मार्च कमेटी की ओर से पहला वार्षिक लंगर लगाया जा रहा है। (Bhole Ki Fauj Karegi Moz Langar Committee) इस दौरान मेले में आए हुए शिव भक्तों के लिए कढ़ी चावल, ब्रेड न्यूट्री, चाय एवं व्रत वालों के लिए सियूल वाली खीर, फ्रूट इत्यादि का प्रसाद बांटा जाएगा।
इच्छुक व्यक्ति कर सकते हैं सेवा (Latest Pathankot News)
वहीं कमेटी सदस्यों ने कहा की अगर कोई भी व्यक्ति लंगर में अपनी सेवा देने का इच्छुक हो वह कमेटी के सदस्यों से संपर्क कर सकता है।
मौके पर मौजूद रहे (Bhole Ki Fauj Karegi Moz Langar Committee)
इस मौके पर विकी रेहान, कृष्ण मोहन, कंवलप्रीत सिंह, आकाशदीप, संदीप कश्यप, संजय पुरी, लोकेश ननावत, योगेश मेहरा, वरुण चौधरी, संदीप गांधी, अमित ढींगरा, हरप्रसाद डोगरा इत्यादि मौजूद थे।
Read Also : योजना के तहत किसानों को वितरित की फसल बीमा पॉलिसी,स्कीम के तहत 9 फसलों को किया गया है अधिसूचित PM Fasal Bima Yojana
Read Also : जानिए कब है महाशिवरात्रि,कैसे करें भगवान शिव की पूजा आराधना और शिवरात्रि व्रत का महत्व Mahashivratri 2022