Bhojpuri Viral Video: Nirhua और Madhu Sharma ने किया जबरदस्त रोमांस, देखकर लोगों के खड़े हुए रोंगटे

0
137
Bhojpuri Viral Video: निरहुआ और मधु शर्मा ने किया जबरदस्त रोमांस, देखकर लोगों के खड़े हुए रोंगटे
Bhojpuri Viral Video: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी है। दर्शकों को निरहुआ की एक्टिंग और उनकी कॉमेडी काफी पसंद आ रही है। निरहुआ का कोई नया गाना रिलीज होता है तो वह वायरल होने लगता है।
निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। लेकिन, अब तक सबसे मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली की जोड़ी दिनेश लाल यादव के साथ रही है। हालांकि, इंडस्ट्री में और भी कई अभिनेत्रियां हैं जिनके साथ लोग निरहुआ को देखना चाहते हैं।

निरहुआ और एक्ट्रेस मधु शर्मा का एक रोमांटिक गाना

इसी बीच निरहुआ और एक्ट्रेस मधु शर्मा का एक रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इस गाने का टाइटल है ‘प्यास तन के बुझा जा’। इस गाने के वीडियो में निरहुआ और मधु शर्मा के बीच की केमिस्ट्री शानदार लग रही है। दोनों स्टार्स को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।

वीडियो में मधु शर्मा लग रही बेहद खूबसूरत 

आपको बता दें कि सुपरस्टार निरहुआ और एक्ट्रेस मधु शर्मा ने ‘प्यास तन के बुझा जा’ पर खूब धूम मचाई है इन दोनों की जोड़ी को हर कोई खूब पसंद करता है। आपको बता दें कि निरहुआ और मधु शर्मा जब भी किसी फिल्म में साथ नजर आते हैं तो तहलका मच जाता है। गाने के वीडियो में मधु शर्मा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।  मधु शर्मा और निरहुआ भारी बारिश के बीच रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं।

दोनों प्यार के नशे में चूर 

आपको बता दें कि इस गाने को निरहुआ और मधु शर्मा ने साथ में किया है। वीडियो में निरहुआ और मधु शर्मा खुले आसमान के नीचे बारिश में भीग रहे हैं। दोनों को देखकर लग रहा है कि वे प्यार के नशे में चूर हैं।
खबर लिखे जाने तक इस गाने को 1,741,445 से ज्यादा बार देखा जा चुका है।  गाने को इश्तार भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. मधु शर्मा और निरहुआ की केमिस्ट्री से दर्शकों का नजर हटाना मुश्किल हो गया है।