Bhojpuri Video: Pawan Singh और Anjana Singh का ‘मोबाइल के जमाना में भेजलू…’ इंटरनेट पर छाया वीडियो

0
190
Bhojpuri Video: Pawan Singh और Anjana Singh का 'मोबाइल के जमाना में भेजलू...' इंटरनेट पर छाया वीडियो

Bhojpuri Video: पवन सिंह कई वजहों से चर्चा में रहते हैं. पवन सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आते हैं। इतना ही नहीं पवन सिंह के नए गानों के साथ-साथ उनके पुराने गाने भी आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

पवन सिंह की निजी जिंदगी में चाहे कितनी भी उथल-पुथल क्यों न चल रही हो, उनका काम कभी नहीं रुकता। भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार अपने बैक-टू-बैक गानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।

इसी बीच उनका एक पुराना गाना ‘मोबाइल के जमाना में भेजलू ह चिट्ठी’ फिर से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। यह गाना चंद्रभूषण मणि द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हमार स्वाभिमान’ से लिया गया है।

वहीं इसके प्रोड्यूसर राम निवास शर्मा हैं। पवन सिंह ने इस गाने को खुद आवाज दी है। इस वीडियो को पावर स्टार और अंजना सिंह पर फिल्माया गया है। मंजी मीत ने गाने के बोल लिखे और म्यूजिक कंपोज किया है।

गाने में संगम सिंह का भी योगदान है। पवन सिंह के गाने को टीम फिल्म्स भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. भोजपुरी का सुपर रोमांटिक गाना ‘मोबाइल के जमाना में भेजलू ह चिट्ठी’ थारडेन में शूट किया गया, जहां दोनों थारडेन मॉडर्न अंदाज में नजर आ रहे हैं।

पवन सिंह और अंजना सिंह की केमिस्ट्री  

फिल्म हमार स्वाभिमान में अंजना सिंह, डिंपल सिंह और राम शर्मा मुख्य कलाकार हैं. गाने के वीडियो में पवन सिंह और अंजना सिंह की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

इस गाने में अंजना सिंह शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. पवन सिंह और अंजना सिंह एक साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि पवन सिंह और अंजना सिंह द्वारा फिल्माया गया गाना काफी पुराना है, लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। फैन्स के लिए AAnthem से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है। आपको बता दें कि अंजना सिंह को भी अब किसी परिचय की जरूरत नहीं