Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है। कई फिल्मों में साथ काम कर चुके ये दोनों जब भी पर्दे पर आते हैं तो तहलका मचा देते हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव के बीच कई रोमांटिक सीन देखने को मिल रहे हैं।
दोनों के डांस मूव्स ने मचाया तहलका
भोजपुरी गाना ‘पातर पातर पियावा के’ में दोनों के डांस मूव्स ने तहलका मचा दिया है. भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपनी खूबसूरत अदाएं दिखाकर खेसारी लाल यादव की रातों की नींद उड़ा दी है। खेसारी और रानी चटर्जी का ये हिट गाना फिल्म जानम का है. इस गाने का टाइटल ‘पातर पातर पियावा के’ है।
केमिस्ट्री को दर्शकों का खूब प्यार
खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी की केमिस्ट्री को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हरे और गुलाबी रंग की साड़ी पहने रानी चटर्जी ने खेसारी लाल यादव को अपने पीछे टॉप की तरह घूमने पर मजबूर कर दिया है।
17 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका
खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी का यह सुपरहिट गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. खबर लिखे जाने तक गाने को 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका था। फिल्म में खेसारी लाल यादव, विराज भट्ट, रानी चटर्जी और पूनम दुबे ने अहम भूमिका निभाई थी।
आपको बता दें कि इस गाने को खेसारी लवाशा ने कलंद के साथ गाया है। इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। वहीं गाने का म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है। फिल्म जानम भी खेसारी लाल यादव की सुपरहिट फिल्मों में शामिल है। गाने में खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी से नजर हटाना मुश्किल हो गया।
खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं
खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दोनों ही स्टार्स ने खूब नाम कमाया है। एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आती हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने फैंस के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं।