Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे आज के सिनेमा जगत में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। रितेश पांडे का नया गाना रिलीज होते ही धूम मचाना शुरू कर देता है। भोजपुरी इंडस्ट्री में रितेश पांडे के साथ काजल राघवानी की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता है। इसी बीच रितेश पांडे और काजल राघवानी का एक गाना निरऊथ बाड़न यूट्यूब पर वायरल हो रहा है।

यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। यह गाना भोजपुरी सुपरस्टार और सुपर हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी की फिल्म ‘प्रजातंत्र’ का है। फिल्म में रितेश और काजल की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म ‘राजतंत्र’ राजनीति पर आधारित है. इसमें लीड एक्टर रितेश पांडे और काजल राघवानी की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है।

पिंक ड्रेस में राघवानी की खूबसूरती पर लगे चार चांद

दर्शकों को यह काफी पसंद आ रहा है और यह ऑनलाइन वायरल हो गया है। ‘निरऊथ बाड़न’ को रितेश पांडे और इंदु सोनाली ने गाया है। गाने को सोनू सरगम ​​ने लिखा है और मधुकर आनंद ने इसका म्यूजिक कंपोज किया है। पिंक ड्रेस में राघवानी काफी खूबसूरत लग रही हैं। गाने में उनके बीच की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया है। इस गाने का वीडियो फटाफट भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

अब तक इतने लोग देख चुके

खबर लिखे जाने तक इसे 110,698 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फिल्म प्रजातंत्र में निर्णायक एक्शन और राजनीति है। शांति फिल्म प्रोडक्शन और जेएमएस ने इसे मैड्स मूवीज और एक्सुअल मूवीइट के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।

फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष यादव, समीर आफताब और अविनाश रोहरा हैं। इस फिल्म का निर्देशन एचएस पवन ने किया है। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं और म्यूजिक मधुकर आनंद का है। निरौठ बाड़न गाने को एक बड़े कमरे में शूट किया गया है। गाने में रितेश पांडे और काजल राघवानी जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : जब Rani Chatterjee ने घाघरा चोली में लचकाई कमर