Bhojpuri Song Saiyan Dekhi Na Aise Nazar Se : बारिश में रवि किशन ने अंजना सिंह संग किया जबरदस्त रोमांस, वीडियो देख लोगों ने बोला ‘बिंदास’

0
69
Ravi Kishan romanced Anjana Singh in the rain, people said 'bindaas' after watching the video

Ravi Kishan & Anjana Singh Viral Song: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन अंजना सिंह पर फिल्‍माया गया एक रोमांटिक गाना इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है। इस गाने में अंजना सिंह की कातिल अदाएं फैंस को मदहोश कर रही है।

‘सईया देखी ना ऐसे नजर से’ ये गाना साल 2018 में रिलीज फिल्‍म ‘शहंशाह’ का है। इसमें रवि किशन और अंजना सिंह का आधी रात वाला रोमांस देख फैंस के भी पसीने छुट गए। इस गाने को अब तक 22 म‍िल‍ियन बार देखा जा चुका है।

इस गाने की शुरुआत सफेद साड़ी में बैकलेस ब्‍लाउज पहनी अंजना सिंह से होती है। तेज बारिश हो रही है और ऐसे में सईया जी यानी रवि किशन के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ती हैं। इसके बाद दोनों बारिश में भीगते हुए एक-दूसरे को प्‍यार करते हैं।

इस प्यार भरे गाने को आलोक कुमार के साथ कल्‍पना ने अपनी दिलकश आवाज में गाया है। गीत के बोल एस. कुमार ने लिखे हैं और उन्‍होंने ही इस गाने का संगीत भी तैयार किया है। आनंद डी घटराज के डायरेक्‍शन में बनी ‘शहंशाह’ भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट फिल्‍मों में से एक है।

ये भी देखे : Bhojpuri Song : काजल राघवानी की जवानी देख खेसारी लाल हुए रोमांटिक, ‘Na Chheda Na Piya’ सुनाई दास्तान