Bhojpuri Song : आम्रपाली को इस भोजपुरी गाने पर नाचता देख लोक हुए मदहोस ,देखे वीडिओ

0
2349
Bhojpuri Song People went crazy after seeing Amrapali dancing on this Bhojpuri song, watch video

Bhojpuri Song : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपने गानों को लेकर भी फैंस के बीच छाई रहती है। पर्दे पर कभी इमोशनल सीन्स से वह लोगों को भावुक कर देती है तो कभी उनका रोमांटिक अंदाज धूम मचा देता है।

एक्टिंग ही नहीं आम्रपाली अपने धमाकेदार डांस से भी दर्शकों का दिल जीत लेती है। इन दिनों एक्ट्रेस का एक ऐसा ही जबरदस्त आइटम डांस काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आम्रपाली ने अपने एक अलग अंदाज से फैंस के होश उड़ा दिए।

 

ये गाना ‘आम्रपाली तोहरे खातिर’ है, जिसे अब तक 34 म‍िल‍ियन से अध‍िक बार देखा जा चुका है। गाना फिल्‍म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ से लिया गया है। जिसका फुल वीडियो साल 2018 में ‘एसआरके म्‍यूजिक’ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था।

इस गाने को इंदु सोनाली और अनुज तिवारी ने अपनी दमदार आवाज़ में गाया है। दोनों की आवाज में वो जोश और उत्साह है जो इस गाने को और भी खास बनाता है। इस गाने का संगीत भी अनुज तिवारी द्वारा तैयार किया गया है। इस गाने में आम्रपाली की कातिल अदाएं दर्शकों को मदहोश कर रही है।

ये भी देखे : Bhojpuri Song : पवन सिंह और आम्रपाली का ये भोजपुरी गाना हो रहा है तेजी से वायरल, देखे वीडिओ