Bhojpuri Song : ‘Dhadak Jala Chhatiya’ पर निरहुआ ने आम्रपाली संग किया खटियातोड़ रोमांस, देखें Video

0
100
Bhojpuri Song Nirahua did a breaking romance with Amrapali on 'Dhadak Jala Chhatiya', watch video

Bhojpuri Song Dhadak Jala Chhatiya: दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को करोड़ों लोग पसंद करते हैं। जब भी निरहुआ और आम्रपाली पर्दे पर आते हैं तो करोड़ों लोग सीटियां बजाने लगते हैं। यही कारण है कि दोनों ने साथ में जितनी भी फिल्में की है सभी सुपरहिट रही है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘धड़क जाला छतिया गाना काफी वायरल हो रहा है।

राम लखन फिल्म का गाना हो रहा वायरल

सतीश जैन के डायरेक्‍शन में बनी ‘राम लखन’ के इस गाने को कल्‍पना और रजनीश ने अपनी दिलकश आवाज से सजाया है। गीत के बोल प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत राजेश रजनीश ने तैयार किया है। म्‍यूजिक मेलेडी वाला है, जो कानों को सुकून देता है।

गीत का सीक्‍वेंस रोमांस का है। जहां आम्रपाली गुलाबी साड़ी में अपने ऑनस्‍क्रीन सईया जी निरहुआ से व्‍यथा सुना रही हैं। वह कहती हैं, ‘सेजिया से राजा जी बुलावे ला सेजरिया, थर थर कांपे मोर सगरी शरीरिया, कईसे बतलाई बाटे लाज वाली बतिया… सुना ऐ राजा… छुअला त छूते धड़क जाला छतिया।’

आम्रपाली दुबे की यह बात सुनकर खेसारी का मन बावरा भी उसी अंदाज में जवाब देता है। वह कहते हैं, ‘मनवा खेलाड़ी रोज मारे ला गुलटिया, रात भर जागी ले फेरी ले करवटिया, चला ऐ रानी… करे इंतजार देखा हमनी के खटिया।’

फिल्‍म ‘राम लखन’ दो भाइयों की कहानी है। इसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ परवेश लाल यादव, शुभ‍ि शर्मा, मनोज टाइगर और संजय पांडेय भी हैं।

Fateh Movie Review : एक्शन, इमोशन और साइबर क्राइम के खिलाफ एक बोल्ड मैसेज