Bhojpuri Video: निरहुआ और काजल राघवानी के गाने ‘चुम्मा देके जान’ ने बढ़ाई धड़कनें, बार बार देख रहे फैंस

0
696
Bhojpuri Video: निरहुआ और काजल राघवानी के गाने 'चुम्मा देके जान' ने बढ़ाई धड़कनें, बार बार देख रहे फैंस

Bhojpuri Song :  भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार और सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। निरहुआ और काजल राघवानी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। भोजपुरी फिल्म बैंड की शादी है सुपरहिट साबित हुई थी और इसके सभी गानों से पता चला कि दिनेशलाल यादव निरहुआ अक्सर फिल्मों में घर में अफेयर और सिनेमा के बाहर पत्नी के चक्कर में फंसे रहते हैं।

‘चुम्मा देके जान’ जैसा गाना सोशल मीडिया पर वायरल

फिल्म मेरे हसबैंड की शादी है में निरहुआ के ट्रैपवीन के घर में दो पत्नियां हैं, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी। फिल्टर फिल्म में निरहुआ, आम्रपाली, नागालैंड और रंजीत अग्रवाल के ट्विस्ट हैं। अब ‘चुम्मा देके जान’ जैसा गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इनके वीडियो में काजल राघवानी सिंपल साड़ी में नजर आ रही हैं निरहुआ और काजल राघवानी की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आ रही है।

जेआर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस भोजपुरी फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी अहम भूमिका में हैं। इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के विभिन्न इलाकों में की गई है। इस फिल्म को जयंत घोष ने प्रोड्यूस किया है। उन्होंने दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ ऐतिहासिक फिल्म गोबर धन भी बनाई थी।

इस गाने को यूट्यूब चैनल डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर अपलोड किया गया है। अमित पटेल और किरण साहनी ने इसे आवाज दी है और ओम झा और विनय निर्मल ने इसके बोल लिखे हैं।

गाने को 651,599 से ज्यादा बार देखा जा चुका

खबर लिखे जाने तक इस गाने को 651,599 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, इस गाने को 4 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। गाने में काजल राघवानी और निरहुआ की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है।