Bhojpuri Song Kamar Kare Lach Lach : नीलकमल सिंह के ‘कमर करे लच लच’ में रोमांटिक पलों को जरूर देखें ऑनलाइन वायरल

0
153
Must watch romantic moments in Neelkamal Singh's 'Kamar Kare Lach Lach' viral online

Bhojpuri Song Kamar Kare Lach Lach : इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री के गाने सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. आए दिन कोई न कोई गाना सोशल मीडिया पर धूम मचाता रहता है. हाल ही में नीलकमल सिंह के एक हिट गाने ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.

इस गाने का क्रेज आप पूरे यूपी-बिहार में देख सकते हैं. शादियों में नीलकमल सिंह के इस गाने को लेकर काफी हंगामा हो रहा है. आपको बता दें कि नीलकमल सिंह के इस हिट गाने ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई है.

भोजपुरी का गाना कमर करे लच लच सोशल मीडिया पर दर्शकों का खूब प्यार बटोर रहा है. हर कोई इसे यूट्यूब पर बार-बार चला रहा है. अगर आपने ये हिट गाना नहीं देखा है तो बेटा आप इसे यहां देख सकते हैं.

इस हिट गाने को खुद नीलकमल सिंह ने अपनी आवाज में गाया है। कृष्णा संगम ने इसके बोल लिखे हैं। शुभम एसबीआर ने इसे अपना मधुर संगीत दिया है। गाना मजेदार है।

इसका डांस और रोमांस दर्शकों को दीवाना बना रहा है। इस गाने को अब तक लाखों से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। तो बिना देर किए अभी यहां देखें।

ये भी देखे : Bhojpuri Song : अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव ने ‘धोखा देती है’ गाने में अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से यूट्यूब पर मचाया धमाल