Bhojpuri Song Korwa Ke Sukh of Nirahua & Madhu Sharma: भोजपुरी इंडस्ट्री की फिल्में और गाने आज भी मशहूर हैं। आए दिन किसी न किसी स्टार का गाना सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. भोजपुरी जगत में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की एक्टिंग और आवाज को काफी पसंद किया जाता है.
निरहुआ का दमदार गाना
अगर आप भी निरहुआ के फैन्स में से एक हैं तो आज हम आपके लिए निरहुआ का एक दमदार गाना लेकर आए हैं. इस वीडियो में निरहुआ के साथ भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस मधु शर्मा भी नजर आ रही हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आते हैं. इस इंडस्ट्री के कई सितारों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है। इस वीडियो में दिनेश लाल यादव निरहुआ और मधु शर्मा एक दूसरे के साथ बेहद रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं.
मधु शर्मा का भोजपुरी गाना
निरहुआ और मधु शर्मा का भोजपुरी गाना कोरवा के सुख एक बार फिर दर्शकों को दीवाना बना रहा है। म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस मधु शर्मा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दिनेश लाल यादव निरहुआ भी बेहद हैंडसम दिखते हैं. लोग निरहुआ और मधु शर्मा के रिश्ते की सराहना करते हैं।
दिनेश लाल यादव निरहुआ का ये गाना वैसे तो काफी पुराना है लेकिन आज भी दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. बेटे के वीडियो में मधु शर्मा निरहुआ की गोद में चढ़ी हुई नजर आ रही हैं, जिससे वह मदहोश हो जाते हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद भी आ रही है.
‘देड़ कोरवा के सुख’
इस गाने को यूट्यूब चैनल वेव म्यूजिक भोजपुरी पर शेयर किया गया है. ‘देड़ कोरवा के सुख’ गाने में मधु शर्मा और निरहुआ जोरदार डांस करते हैं. दोनों पर फिल्माए गए इस गाने को भोजपुरी के दर्शक भी बार-बार सर्च कर रहे हैं.
लोगों के लिए निरहुआ और मधु शर्मा से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है. निरहुआ और मधु शर्मा द्वारा फिल्माया गया ये गाना भोजपुरी फिल्म गुलामी से लिया गया है. आपको बता दें कि इस गाने को इंदु सोनाली और निरहुर ने आवाज दी थी.
गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. गोविंद ओझा और पंकज तिवारी का संगीत गाने को शुद्ध म्यूजिक वीडियो देता है; ब्लैक आउटफिट में मधु शर्मा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गाने के वीडियो में दोनों जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने की शूटिंग एक आलीशान घर में की गई थी.
Kajal Raghwani: भोजपुरी गाना ‘आरा के होठलाली लगवलु’ में काजल राघवानी ने ऐसे किया धमाल