Bhojpuri Song : ‘बलमुआ हो तोहरे’ गाने पर खेत में काजल राघवानी इश्क लड़ाते दिखे खेसारी लाल यादव

0
153
Khesari Lal Yadav seen courting Kajal Raghwani in the field on the song 'Balmua Ho Tohre'

Bhojpuri Song : भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी दमदार एक्टिंग और आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। खेसारी और काजल राघवानी की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। इन दिनों खेसारी और काजल का रोमांटिक गाना वायरल हो रहा है।

इतना ही नहीं आपको बता दें कि भोजपुरी गाने चाहे नए हो या पुराने दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। इतना ही नहीं आज के समय में तो पार्टी और शादियों में भी भोजपुरी गानों पर जमकर डांस देखने को मिल जाता है। यूट्यूब पर भी आए दिन कोई ना कोई भोजपुरी गाना वायरल होता हुआ नजर आ जाता है।

अब इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है और आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक वीडियो जमकर यूट्यूब पर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है।

इस वीडियो में दोनों को पहाड़ों के बीच में रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। कभी तो दोनों खेत में रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी पर फिल्माए जाने वाले इस गाने का नाम ‘बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गईल’ है। इस वीडियो को अनन्या क्राफ्ट एंड विज़न म्यूजिक नाम के एक यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है।