Bhojpuri Song Pyar ke Amrit : भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। खेसारी लाल के चाहने वाले यूपी बिहार और दुनियाभर में देखे जा सकते हैं। खेसारी लाल यादव की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं।
खेसारी लाल यादव एक्टिंग के मामले में कई बॉलीवुड स्टार्स को कड़ी टक्कर देते हैं। खेसारी लाल अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। शादीशुदा होने के बावजूद खेसारी का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि खेसारी लाल ने कई सालों तक काजल राघवानी को डेट किया था।
हालांकि, काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की केमिस्ट्री फिल्मी पर्दे पर काफी पसंद की जाती है। यही वजह है कि आए दिन उनके गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इसी बीच भोजपुरी गाना ‘प्यार के अमृत’ एक बार सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आ रहा है। गाने के वीडियो में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।
इस गाने का वीडियो भोजपुरी फिल्म प्यार किया तो निभाना से लिया गया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, संजय महानंद, दीपक सिन्हा, माया यादव, अनन्या बोरा, महिमा गुप्ता और हिंडोला चक्रवर्ती अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। इस गाने का वीडियो एंटर10 रंगीला नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
इस गाने को 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने का म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है. वहीं, गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. खेसारी लाल यादव के साथ गाने को प्रियंका सिंह ने आवाज दी है. गाने के वीडियो में काजल राघवानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.