Bhojpuri song: Kajal Raghwani और प्रदीप पांडे चिंटू का लेट नाइट रोमांस, इंटरनेट पर मचाई धूम

0
301
Bhojpuri song: Kajal Raghwani और प्रदीप पांडे चिंटू का लेट नाइट रोमांस, इंटरनेट पर मचाई धूम

Bhojpuri Song Kajal Raghwani & Chintu Panday Hot Romance Viral: भोजपुरी इंडस्ट्री के गाने अक्सर सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाते हैं। भोजपुरी गाने देश-विदेश में काफी पॉपुलर हैं। लोग इन्हें देखना और सुनना पसंद करते हैं. हाल ही में एक गाना आया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। हर कोई इस हिट गाने को बार-बार यूट्यूब पर देखना पसंद करता है. भोजपुरी जगत की खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस काजल राघवानी का एक डांस वीडियो सामने आया है।

दोनों रोमांस में डूबे


जिसमें वह लोगों के पसंदीदा हीरो प्रदीप पांडे चिंटू के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने में उनकी हिट केमिस्ट्री को हर कोई पसंद कर रहा है। हॉट, रिवीलिंग ड्रेस में काजल राघवानी एक्टर को दीवाना बना रही हैं. काजल राघवानी कभी सोफे पर तो कभी प्रदीप पांडे चिंटू की बाहों में मूड बनाती नजर आती हैं।

गाने ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

इनकी जोड़ी हर तरफ छाई हुई है। हालांकि, यह हिट गाना सालों पुराना है. लेकिन आज भी यह दर्शकों के दिलों पर उसी तरह राज कर रहा है। भोजपुरी गाना है ‘हरदिया से दरदिया जाई न पिया’. जो कि फिल्म पड़ोसन का है। इस गाने को काजल राघवानी और प्रदीप पांडे चिंटू ने खूबसूरती से फिल्माया है, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

छोटे बाबा अनामिका त्रिपाठी ने मिलकर अपनी आवाज में गाना “हरदिया से दरदिया जाई ना पिया” गाया है। सोनू श्रीवास्तव ने इसके बोल लिखे हैं। रितेश ठाकुर ने इसमें अपना संगीत दिया है। गाने को सोशल मीडिया पर काफी बार देखा जा रहा है। अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है। तो एक बार यहां जरूर देखें।

यह भी पढ़ें : सपना चौधरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस ने बुलाया हरियाणा की डांस क्वीन