Bhojpuri Song Marad Abhi Baccha Ba : आम्रपाली संग खेसारी का इंटरनेट पर सबसे सुपरहिट गाना, देखकर दर्शकों के छूटे पसीने

0
256
Bhojpuri Song Marad Abhi Baccha Ba Khesari's most superhit song on the internet with Amrapali, the audience went crazy after watching it.

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने एक्टिंग के साथ ही अपनी शानदार गायकी से भी फैंस का दिल जीता है। खेसारी लाल के गानें दर्शकों को काफी पसंद आते है।

इन दिनों खेसारी का एक ऐसा ही गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गानें को खुद खेसारी लाल ने गाया है। जिसमें वह आम्रपाली दूबे के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे है।

खेसारी का ये गाना ‘मरद अभी बच्चा बा’ है। साल 2018 में यूट्यब पर रिलीज हुआ ये गाना लोगों ने इतना सुना और पसंद किया कि इसके 279 मिलियन व्यूज हो चुके हैं।

इस गाने में खेसारी लाल और आम्रपाली की जोड़ी धमाल मचा रही है। खुले आसमान के नीचे खेसारी सरेआम आम्रपाली के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे है। इसके लिरिक्स के साथ ही फैंस ने इसके म्यूजिक को भी काफी पसंद और एन्जॉय किया है।

ये भी देखे : Bhojpuri Film : भोजपुरी फिल्म ‘Kabhi Khushi Kabhi Gham’ का फर्स्ट लुक, प्रदीप पांडे चिंटू की बाहों में दिखीं आम्रपाली दुबे

ये भी देखे : Bhojpuri Song : ‘बलमुआ हो तोहरे’ गाने पर खेत में काजल राघवानी इश्क लड़ाते दिखे खेसारी लाल यादव