Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ‘बलमुआ हो तोहरा से प्यार हो गईल हो रहा वायरल

0
4402
Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का 'बलमुआ हो तोहरा से प्यार हो गईल हो रहा वायरल
Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का 'बलमुआ हो तोहरा से प्यार हो गईल हो रहा वायरल

Bhojpuri Song Khesari Lal Yadav & Kajal Raghwani ‘Balamua Ho Tohra Se Pyar Ho Gayil’: भोजपुरी फिल्मों की ब्लॉकबस्टर जोड़ियों में से एक खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने भोजपुरी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी को इस वक्त किसी पहचान की जरूरत नहीं है. सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स की तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

वायरल हो रहा ये गीत

दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. उनके गाने भी आए दिन इंटरनेट पर वायरल होते नजर आते हैं. उनकी केमिस्ट्री को लोगों का खूब प्यार मिलता है. स्टार्स ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में और गाने दिए हैं। काजल राघवानी और खेसारी लाल अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सुर्खियों में रह चुके हैं.

यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक रोमांटिक भोजपुरी गाना ‘बलमुआ हो तोहरा से प्यार हो गईल’ यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में बना हुआ है. इस भोजपुरी गाने को यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा जा चुका है. ‘बलमुआ हो तोहरा से प्यार हो गईल’ को कल्पना और खेसारी लाल यादव ने गाया है। इस गाने को काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव ने फिल्माया है. यह एक रोमांटिक भोजपुरी गाना है. गाने के वीडियो में काजल राघवानी हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

कमाल की है काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की जोड़ी हमेशा धमाल मचाती है. यह भोजपुरी गाना खेसारी लाल यादव की सुपरहिट फिल्म ‘मेहंदी लगा के लाना’ का है। इस फिल्म के लगभग सभी गाने हिट रहे हैं. फिल्म ‘मेहंदी लगा के लाना’ 2017 में रिलीज हुई थी।

इस वीडियो में खेसारी लाल और काजल राघवानी को पहाड़ों के बीच रोमांटिक होते देखा जा सकता है. कभी-कभी तो दोनों खेत में इश्क फरमा रहे होते हैं. इस गाने का वीडियो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 25 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इन्‍होंने लिखा है गीत

इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव और श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि संगीत रजनीश मिश्रा ने दिया है. फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, ऋतु सिंह, अवधेश मिश्रा, परम हंस सिंह, संजय पांडे, आनंद मोहन, करण पांडे, संजय महानंद अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.

AR Rahman-Saira Banu Divorce: दशकों के साथ के बाद एआर रहमान और सायरा बानो का तलाक