Bhojpuri Film : भोजपुरी फिल्म ‘Kabhi Khushi Kabhi Gham’ का फर्स्ट लुक, प्रदीप पांडे चिंटू की बाहों में दिखीं आम्रपाली दुबे

0
280
First look of Bhojpuri film 'Kabhi Khushi Kabhi Gham', Amrapali Dubey seen in the arms of Pradeep Pandey Chintu.

Bhojpuri Film Kabhi Khushi Kabhi Gham : करण जौहर के निर्देशन में बनी ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म तो सबने देखी है। अब भोजपुरी फिल्म निर्माता निशांत उज्जवल की ‘कभी खुशी कभी गम’रिलीज होने वाली है। भोजपुरी फिल्म का ‘कभी खुशी कभी गम’फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। इस पोस्टर में आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी, प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ बेहद शानदार तरीके से पोज देती नजर आ रही है।

निर्माता निशांत उज्जवल की अपकमिंग फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। फिल्म में सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दुबे, संचिता बनर्जी और महानायक कुणाल सिंह लीड रोल में हैं।

‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ की सुपर हिट फीमेल लीड आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी इस फिल्म में वापस साथ आ रही हैं। यह पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है। जिसका दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की कहानी लाजवाब है। फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है।

कभी खुशी कभी गम का फर्स्ट लुक आउट

आपने करण जौहर के निर्देशन में बनी ‘कभी खुशी कभी गम’ तो देख ली है। अब भोजपुरी निर्माता निशांत उज्जवल की ‘कभी खुशी कभी गम’ देखने के लिए तैयार हो जाइये। फिल्म का फर्स्ट लुक जबरदस्त है।

पोस्टर में आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी, प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ बेहद स्टाइलिश तरीके से पोज देती दिख रही हैं। तीनों ही भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स हैं, जिन्हें एक ही फिल्म में साथ देखना फैन्स के लिए बड़ी बात है।

फिल्म पर क्या बोले निशांत उज्जवल

निशांत उज्जवल ने बताया कि ‘कभी खुशी कभी गम’ की कहानी लोगों के दिलों पर असर करने वाली है। कहानी पर खूब मेहनत की गई है। फिल्म का निर्माण भव्यता के साथ किया गया है। पिक्चर के गाने भी अच्छे हैं। यह फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के लिए कमाल की होने वाली है। फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू आम्रपाली और संचिता की तिकड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है।

आगे उन्होंने कहा- संस्कारों और संस्कृति से जुड़ी कहानी पर बनी ये फिल्म बड़े पर्दे पर आपको सूरज बड़जात्या की फिल्म जैसा एहसास कराएगी। हम इस फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करने वाले हैं। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी आउट होगा।

एक्साइटेड हैं प्रदीप पांडेय चिंटू

वहीं प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा- कभी खुशी कभी गम मेरे दिल के करीब है। इसका फर्स्ट लुक आ गया है। उम्मीद करता हूं दर्शकों को यह पसंद आएगी। इस फिल्म में मेरी कमाल की भूमिका है। यह फिल्म दर्शकों को अपने परिवार के साथ मिलकर देखनी चाहिए। फिल्म में मेरी को-एक्टर ने भी बवाल काम किया है। कुछ मिलाकर यह फिल्म पूरी तरह पैसा वसूली होगी।

ये भी देखे : Bhojpuri Song : ‘बलमुआ हो तोहरे’ गाने पर खेत में काजल राघवानी इश्क लड़ाते दिखे खेसारी लाल यादव