Bhoiguda Fire News Update
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद के भोईगुड़ा में लोहे और प्लास्टिक के कबाड़ के गोदाम में आग लगने से 11 प्रवासी श्रमिकों की मौत पर गहर दुख व्यक्त किया और ट्वीट जारी करते हुए प्रधानमंत्री ने इस घटना में मारे गए सभी 11 लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की। मोदी ने कहा कि मुआवजे का भुगतान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से किया जाएगा।
Bhoiguda Fire News Update
Pained by the loss of lives due to a tragic fire in Bhoiguda, Hyderabad. My thoughts are with the bereaved families in this hour of grief. An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of the deceased: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 23, 2022
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि हैदराबाद के भोईगुडा में भीषण आग के कारण लोगों की जान जाने से काफी दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। पीएमएनआरएफ की ओर से प्रत्येक परिजन को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
शार्ट-सर्किट माना जा रहा हादसे का कारण Bhoiguda Fire News Update
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि हमने अब तक 11 शव बरामद किए हैं और वे सभी पूरी तरह से जले हुए और अज्ञात हालत में हैं।
Bhoiguda Fire News Update
Also Read : भ्रष्टाचार के मामले में मेरा कोई सगा नही, दोषी नहीं बख्शा जाएगा