(Bhiwni News) भिवानी। 11हरियाणा बटालियन एनसीसी भिवानी द्वारा “नशा मुक्त हरियाणा” साइकिल जागरूकता अभियान, एनसीसी समूह मुख्यालय रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में, अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर वैश्य महाविद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यह साइकिल जागरूकता रैली 14 नवंबर से 23 नवंबर तक प्रदेश भर में नशा मुक्ति का संदेश प्रसारित कर रही है।
नशा मुक्ति अभियान की सफलता में सामूहिक भागीदारी आवश्यक : डॉ. संजय गोयल
महाविद्यालय में रैली का स्वागत प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, एनसीसी इकाई के प्रभारी कैप्टन अनिल तंवर और लेफ्टिनेंट डॉ. रीना द्वारा किया गया। डॉ. गोयल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर टीम का अभिनंदन किया। प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान की सफलता में सामूहिक भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। रैली का नेतृत्व कर रहे कर्नल सोमबीर डबास ने यात्रा के उद्देश्य और अब तक के पड़ावों की जानकारी दी। यह रैली भिवानी से शुरू होकर रोहतक, गुरुग्राम, नूह, मेवात, रेवाड़ी, चरखी दादरी होते हुए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में नशा मुक्ति का संदेश प्रसारित कर रही है।
एनसीसी इकाई के प्रभारी कैप्टन अनिल तंवर ने बताया कि टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इस अभियान में एक अधिकारी, एक एसोसिएट एनसीसी अधिकारी, एक जूनियर कमीशन अधिकारी, छह गैर-कमीशन अधिकारी और 10 कैडेट्स सक्रिय रूप से शामिल रहे। मंच संचालन लेफ्टिनेंट डॉ. रीना ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल थॉमस कूटी, सूबेदार मेजर राजेश ठाकुर, सूबेदार सुरेंद्र, हवलदार संजय, हवलदार गुरमुख और महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गांव बलियाली में भगवान श्रीलक्ष्मी नारायण की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ संपन्न