(Bhiwnani News) भिवानी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा इन दिनों सदस्यता अभियान चलाया हुआ है, ताकि भाजपा से नए सदस्यों को जोडक़र भाजपा की विचारधारा को और अधिक मजबूती व तेजी से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सकें। इसी कड़ी में भिवानी में भाजपा द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान में भाजपा नेता श्याम सुंदर सनातनी द्वारा सबसे अधिक नए सदस्य जोड़े गए तथा सर्वाधिक सदस्य जोडऩे में प्रथम स्थान हासिल किया।
जिसके चलते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने श्याम सुंदर सनातनी को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना की। इस मौके पर श्याम सुंदर सनातनी ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान का उद्देश्य सिर्फ नए लोगों को पार्टी से जोड़ना नहीं है, बल्कि अधिक से अधिक लोगों तक पार्टी की विचारधारा पहुंचाने के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू की जनहित की योजनाओं की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाना है, ताकि लोगों को लाभान्वित करने के साथ-साथ पार्टी का विस्तार भी किया जा सकें।
श्याम सुंदर सनातनी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि इस सम्मान से उनमें नई ऊर्जा का प्रवाह हुआ है तथा वे और भी अधिक मेहनत एवं निष्ठा से भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बालाजी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली नशा मुक्त जागरूकता मैराथन दौड़
पुलिस ने दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया Telangana Road Accident, (आज समाज), हैदराबाद: तेलंगाना…
निजी अस्पतालों में टीबी का इलाज करवा रहे मरीजों पर नजर रखी जाएगी Punjab News…
बीएसएफ और पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग Punjab News Update (आज…
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…