पंकज सोनी, भिवानी:
आज भिवानी शहर के दो निजी अस्पतालों में पांच यूनिट रक़्त की जरूरत पड़ी तो सत्यवान, सुनील कुमार,मोनु कुमार ,विष्णु, दिनु कुमार ने आगे आ कर नि स्वार्थ भाव से रक़्तदान किया। इस अवसर पर रक्तवीर राजेश डुडेजा ने बताया कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही है, यह रक्त जरूरत मन्द आदमी को नया जीवनदान देता है। उन्होंने बताया कि रक्त की जरूरत थैलसीमिया ग्रस्त बच्चो, गर्भवती महिलाओं, दुर्घटनाग्रस्त लोगो के लिए प्लाज्मा व रक्त की सख्त जरूरत होती है। इसलिए सभी युवाओं से निवेदन है कि रक़्तदान के लिए आगे आये और भिवानी को थैलिसिमीया मुक्त बनाये। रक्तवीर मनीष वर्मा ने सभी रक़्तदाताओ का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन प्रवीण खोखर व मोनी उपस्थित थे।