पंकज सोनी, भिवानी :
गांव लेघां हेतवान में स्वतंत्रता दिवस पर स्वयं सहायता समुह की महिलाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिलाओं ने ध्वजा रोहण करके किया। पीआरपी सुमन, बीआरपी नरेश कुमारी व सीएफ सुदेश ने बताया कि महिलाओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रुण हत्या, दहेज प्रथा व नशे के प्रति जागरूक किया। इसके साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को आत्म निर्भर होने की जरूरत है। इस अवसर पर माया, सुमित्रा, बीना, बबली, पूजा देवी, बबीता देवी समेत अनेक महिलाएं उपस्थित रही।