पंकज सोनी, भिवानी:
आज पर्यावरण प्रदुषण बढ़ता जा रहा है इसको केवल पेड़-पौधों के माध्यम से ही रोका जा सकता है। पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए और घटते आक्सीजन स्तर को बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उनका लालन-पालन भी करना चाहिए। यह बात गांव उमरावत में पौधा रोपण करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश हिंदू ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि पौधा रोपण अभियान के दौरान नीम, पीपल, बरगद, जामुन, अमरूद, आम, बेलपत्र, नींबू, अशोका, कदम, लेसवा, पापड़ी समेत 130 फलदार, छायादार व फुलदार पौधे लगाए तथा उनकी देखरेख करने का संकल्प भी लिया। उन्होंने बताया कि युवाओं के सहयोग से पूरे गांव के हरा-भरा बनाया जाएगा ताकि गांव का वातावरण शुद्ध व स्वच्छ हो सके।

उन्होंने कहा कि हमें अगर स्वस्थ्य रहना है तो जीने के लिए शुद्ध आक्सीजन की जरूरत है वह हमें केवल पेड़ पौधों से मिल सकती है। आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में हम अपने पर्यावरण को बचाने की बजाए उसे नुकसान पहुंचा रहे हैं। हम सबको अपने जीवन में कम से कम एक पौध जरूर लगाना चाहिए, ताकि पर्यावरण को होने वाले नुकसान की भरपाई की जा सके। उन्होंंने कहा कि हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए हम ये पौधे लगा रहे हैं। आज हम जो पौधे लगा रहे हैं कल वो पेड़ बन जाऐंगे और हमारी आने वाली संतानों को वो फल, आक्सीजन व छाया प्रदान करेंगे इसके अलावा पक्षियों के भी आश्रय बनेंगे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति कोअपने जन्मदिन, धार्मिक अनुष्ठान, शादी की सालगिरह सहित अन्य धार्मिक व सामाजिक कार्यों की शुरूआत पौधा लगाकर करे। इससे पर्यावरण भी हराभरा होगा और उनकी मनोकामना भी पूरी होगी। पौधारोपण कार्यक्रम में मुकेश हिंदू , गोविंद, महेश, विक्रम कौशिक , विवेक कौशिक, नवीन, कपिल और राकेश ने सहयोग दिया।