पंकज सोनी, भिवानी :
स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा आफलाईन परीक्षाएं लिए जाने की घोषणा के बाद से भी इनसो का संघर्ष जारी है तथा इनसो पदाधिकारी धरने-प्रदर्शन व रोष जताकर सीबीएलयू प्रशासन से मांग कर रहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए छात्रों के जीवन से खिलवाड़ ना कर परीक्षाएं आनलाईन तरीके से आयोजित करवाई जाए। इसी कड़ी में इनसो द्वारा पिछले दिनों प्रदर्शन कर सीबीएलयू के वीसी को ज्ञापन भी सौंपा गया था। इसी के तहत शुक्रवार को एक बार फिर से इनसो पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुए सीबीएलयू के वीसी के नाम अकेडमिक डीन अफेयर्स को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी सीबीएलयू प्रशासन आॅफलाईन परीक्षा लेने की जिद पर अड़ा हुआ है। जिसके विरोध में इनसो लगातार प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन सीबीएलयू प्रशासन के कानों पर जंू तक नहीं रेंग रही। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों के बस पास की फीस जमा करवाने के बाद भी उनका बस पास नहीं बनाया गया, जिसके कारण फीस भरने के बाद भी छात्रों को अतिरिक्त आर्थिक खर्चा वहन करना पड़ता है। इनसो ने ज्ञापन के माध्यम से आॅनलाईन परीक्षाएं करवाने, बस पास बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर वीसी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी यदि सोमवार तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर रोष्ज्ञ जताया जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी सीबीएलयू प्रशासन की होगी। इस अवसर पर चिंटू, दिनेश, अंकित, विकास कोंटिया, टोनी, टिटानी, संकेत झुल्ली सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।