भिवानी : हमें हर उत्सव पर पौधा रोपण करना चाहिए: परमेश्वरी देवी

0
441
bhiwani
bhiwani

पंकज सोनी, भिवानी :

स्थानीय हलवास गेट निवासी परमेश्वरी देवी धर्मपत्नी श्रीपाल वर्मा के 60वें जन्मदिवस पर चौ. बंसीलाल पार्क में पौधा रोपण करते हुए कहा कि कि हमें हर उत्सव पर पौधा रोपण करना चाहिए और उनकी देखरेख भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने व जीव-जंतुओं को जीवन प्रदान करने में पौधों की अहम भुमिका होती है। ये हमें जीवन दाईनी ऑक्सीजन नि:शुल्क प्रदा न करते हैं। उन्होंने कह कि आज हर रोज लाखों की संख्या में पेड़ों की कटाई की जा रही है लेकिन उसकी जगह हजारों की संख्या में ही नए पौधे लग पाते हैं। जिसके कारण आक्सीजन का संकट दिन-प्रतिदिन गहराता जा रहा है। इस ताजा उदाहरण हमें कोविड-19 में  हुई ऑक्सीजन की कमी के रूप में देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर आनी संभाविक है। इस लहर में आक्सीजन की कमी के कारण किसी प्रकार की जानमाल की हानी ना हो इसके लिए हमें पहले से ही तैराय रहना होगा। इस लहर से निपटने के लिए हमें अधिक से अधिक छायादार व फलदार पौधे लगाने होंगे। पौध रोपण कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक वैलफेयर एसोसिएशन के सदस्य सेवानिवृत एएसआई शेखर शर्मा, एक विचार-एक सोच मंच के संरक्षक धर्मवीर सिंह नागर, दीपक खुंडिया, गौरी शंकर भारद्वाज, प्रदीप गर्ग, सेवानिवृत जेई रामजीलाल, सुरेन्द्र बागड़ी, बनवारीलाल लखेरा, रामप्रकाश आदि उपस्थित रहे।