भिवानी
रिटायर्ड कर्मचारी संगठन हरियाणा के महासचिव सुरेश शर्मा ने अपने पुत्र धीरज शर्मा के 38 वें जन्मदिन के उपलक्ष में भिवानी में संचालित दिव्यांग बच्चों का आस्था स्पेशल स्कूल में जाकर स्कूल के बच्चों एवं स्टाफ को फल और मिठाई वितरित की। श्रावण मास में चल रहे पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल परिसर में कल्पवृक्ष एवं अनार के पौधे लगाए। इस अवसर पर निधि शर्मा, भूवि शर्मा, स्कूल संचालक विजय शर्मा, प्राचार्य सुमन शर्मा एवं दिव्यांग बच्चों ने भी भाग लिया। निधि शर्मा ने अपने भाई के जन्मदिन पर स्कूल को 2100 रुपए की दान राशि भी भेंट की। सुरेश शर्मा ने कहा कि हमें अपने, अपने बच्चों व पूर्वजों के जन्मदिन पर, त्यौहार पर व हर उत्सव पर पौधे अवश्य लगाएं और एक दूसरे को उपहार में भी पौधे भेंट करने चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। पौधों के बिना जीवन संभव नहीं है। पौधा रोपण के बाद गौशाला में गायों को गुड़ व हराचारा भी खिलाया और गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया।