स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
पंकज सोनी,भिवानी:
कांग्रेस हाई कमान व किरण चौधरी के निर्देशों पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परमजीत सिंह मड्डू ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दादरी गेट इलाका स्थित पतित पावन पाठशाला में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में एकत्रित लोगों को संबोधित किया और उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के चार परिवारों के लोगों को शॉल व फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया ,जिनमें स्वतंत्रता सेनानी रिछपाल सिंह किराड,हरफूल सिंह यादव, महाश्य रिछपाल सिंह डाबला, चंदूलाल डाबला के परिजनों को सम्मान किया । इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परमजीत सिंह मड्डू ने कहा कि शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत देश को आजादी मिली । स्वतंत्रता सेनानियों ने ही सबसे पहले देश की आजादी के लिए जंग का ऐलान किया और आजादी की नींव रखी । शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत ही हम आजादी की सांसे ले रहे है । उनको हमेशा स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मान व शहीदों की स्मति में कार्यक्रम आयोजित करने का आहवान किया । उन्होंने सरकार से स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को पूरा मान व सम्मान के साथ साथ आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की । चूंकि इनकी बदौलत ही देश को आजादी मिली थी । इस मौके पर सुरेश किराड, महेंद्र यादव, मदनलाल, रोशन लाल, सुशील किराड, जगदीश धानक, विजयंत, शैली, महेंद्र तंवर, संजय, गोगी वाल्मीकि, अंकुर प्रजापत आदि मौजूद थे ।