पंकज सोनी, भिवानी :
पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य की देखरेख में चलाए जा रहे जंगल प्रोजेक्ट के तहत गांव मित्ताथल के बाबा खुबीनाथ जोहड़, सभी स्कूलों, सभी शमशान घाटों व अन्य खाली पड़ी जगहों पर ग्राम पंचायत, बाबा खुबीनाथ मंदिर कमेटी, गौरक्षा दल, वनविभाग व ग्रामीणों के सहयोग से पौधा रोपण अभियान चलाया गया। यह जानकारी देते हुए निर्वतमान सरपंच निर्मला देवी व समाज सेवी भीष्म सिवाच ने बताया कि पौधा रोपण अभियान का शुभारंभ डीएफओ विपिन कुमार, आरएफओ कैलाश चन्द, वन दरोगा दर्शन कुमार व अजय कुमार, राजेन्द्र शर्मा व हसंराज ने पौधा रोपण करके किया। पौधा रोपण कार्यक्रम में बाबा खुबीनाथ मंदिर कमेटी सदस्य आनंद, पोलु, महाबीर, एडवोकेट अनिल, पंच जगदीश, पूर्व पंच सतबीर व गौरक्षा दल से सुभाष ने पौधा रोपण अभियान में अपना अहम योगदान दिया और सभी पौधों की देखरेख करने का संकल्प भी लिया। समाजसेवी भीष्म सिवाच ने बताया कि पूरे गांव को हरा-भरा गांव बनाया जाएगा ताकि गांव का वातावरण शुद्ध व स्वच्छ हो सके। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान बाबा खुबीनाथ जोहड़ के चारों तरफ छायादार, फलदार व ओषधिय पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने ग्रामीणों को संदेश देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाने चाहिए और उनकी देखरेख भी करनी चाहिए ताकि हम आने वाली पीढियों को शुद्ध वातावरण प्रदान कर सकें।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.