भिवानी : श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर श्री राधिका धाम के प्रांगण में मनाया वन महोत्सव

0
1138
plantation program
plantation program

पंकज सोनी, भिवानी :

स्थानीय श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर श्री राधिका धाम के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत सेवा रत्न श्री श्री 108 श्री सदानंद महाराज की प्रेरणा से महामती प्राणनाथ विद्यानिकेतन स्कूल द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रबंधन समिति, श्री कृष्ण प्रणामी युवा सेवा समिति, स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थिगण द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के फलों जैसे जामुन ,अनार, आम आदि एवं अनेक प्रकार के फूलों के पौधे भी लगाए गए एवं वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर सभी ने मिलकर पौधों के वृक्ष बनने तक इनकी संपूर्ण देखभाल करने का प्रण भी लिया। स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर एवं महामति प्राणनाथ विद्या निकेतन द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य निरंतर किए जाते रहते हैं पौधारोपण का कार्यक्रम भी इसी कार्यक्रम का हिस्सा है। उन्होंने सभी लोगों से विगत कोरोना काल मे हुई आक्सीजन की कमी से सीख लेते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया ताकि पर्यावरण में आक्सीजन की कमी ना रहे। इस अवसर पर महामती प्राणनाथ विद्यानिकेतन की प्रबंधन समिति एवं श्री कृष्ण प्रणामी युवा सेवा समिति के लगभग सभी सदस्य मौजूद थे ।