भिवानी : वैश्य महाविद्यालय भिवानी ने रोटरी क्लब मिड टाऊन नई दिल्ली का जताया आभार

0
362
blood donation
blood donation

पंकज सोनी, भिवानी :
वैश्य महाविद्यालय भिवानी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित शोर्य सम्मान समारोह, रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण समारोह के आयोजन में अपना पूर्ण सहयोग देने पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुधा रानी द्वारा रोटरी क्लब मिड टाऊन नई दिल्ली एवं क्लब के पूर्व प्रधान एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के महासचिव सुरेश गुप्ता का आभार जताया। उन्होनें कहा कि रोटरी क्लब मिड टाऊन नई दिल्ली द्वारा कारगिल शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मान स्वरुप 5100 रुपए की नकद राशि भेट करके बहुत सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब मिड़ टाऊन दिल्ली द्वारा किए गये सहयोग की भी भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर एनसीसी के उच्च अधिकारी एवं एन.सी.सी. कैडेट्स ने बढ़-चढकर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के अवसर पर मिड टाऊन नई दिल्ली एवं क्लब के पूर्व प्रधान व महाविद्यालय प्रबंध समिति के महासचिव सुरेश गुप्ता ने कहा कि रक्त की एक एक बूँद कीमती हैं रक्तदान से हम किसी भी जरूरतमन्द व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। रक्तदाता स्वेच्छा से रक्तदान करके मानवता की सेवा में एक मिशाल कायम कर सकता है। इस अवसर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य, 11हरियाणा बटालियन के अधिकारीगण उपस्थित रहे ।