पंकज सोनी, भिवानी :
स्वास्थ्य विभाग मानहेरू द्वारा सरकार के निदेर्शानुसार शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के उदेश्य से गांव स्तर अभियान चलाकर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिवरों में ग्रामीणों को जागरूक कर कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी का परिणाम है कि गांव मानहेरू के अंतर्गत आने वाले दो गांव उमरावत तथा मधमाधवी में लोगों को शत प्रतिशत वैक्सीन लगाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। गांव में शत प्रतिशत वैक्सीन सुनिश्चित कर उपलब्धि हासिल करने पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। उलेखनीय है कि गांव हल्का तथा उमरावत में स्वास्थ्य विभाग की टीम सदस्य एएनएम सुनीता, मंजु, निर्मला तथा एमपीएचडब्ल्यू संजय व अशोक, आशा वर्कर का सहयोग रहा। सीएचसी प्रभारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. लवांशु सिंह, डा. विश्वास, डा. आदिति शर्मा के मार्गदर्शन तथा दिशानिदेशानुसार अभियान चलाया गया। अभियान के तहत गांव में विशेष शिविर लगाया गया जिसमें लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक कर उनके मन की भ्रांतियां दूर करते हुए पंचायत के सहयोग से शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया गया। मानेहरू सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डा. विश्वास तथा दोनों गांव के सरपंच जगत सिंह व दिनेश कुमार ने बताया कि अथक प्रयासों के कारण यह अभियान सफल हो पाया है। स्वास्थ्य विभाग तथा ग्राम पंचायतों के सहयोग से जल्द ही बाकी गांवों में भी शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।