पंकज सोनी, भिवानी :
अंतरराष्ट्रीय संस्था हमारा परिवार कि भिवानी इकाई द्वारा स्थानीय बाल भवन वाटिका में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा भाजपा के उपाध्यक्ष विजेंद्र बडगूजर, डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड वेलफेयर आफिसर सोमदत्त खुंडिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन हमारा परिवार संस्था के प्रांत सह प्रमुख डाक्टर महेंद्र पवार कि अध्यक्षता में भिवानी इकाई के शह प्रमुख डॉ मनोज शर्मा व भिवानी इकाई की टीम के द्वारा किया गया। शिविर में करीब 400 लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए वैक्सीन की पहली व दूसरी खुराक दी गई । कैंप के दौरान यहां पर पहुंचने वाले लोगों को व्यक्तित्व को विशेष दोनों ही प्रकार की दोस्ती गई। डाक्टर जगदीश सिंह ने कहा कि संस्था के द्वारा यह अत्यंत सराहनीय कार्य है।  उन्होंने कहा कि यह हम सब का कर्तव्य है कि हम जितना जल्दी हो सके कोरोना कि दोनों ही खुराक लगवाएं ताकि आने वाले तीसरे लहर से हम अपने आप को और अपने परिजनों को बचा सकें। कैंप के दौरान हमारा परिवार संस्था के सभी पदाधिकारियों के द्वारा बढ़-चढ़कर स्वयं सेवा के रूप में कार्य किया।