पंकज सोनी, भिवानी :

कोरोना महामारी से बचाव हेतु स्थानीय हालुवास गेट स्थित सिद्धपीठ बाबा जहरगिरी आश्रम में वीरवार को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान शहरवासियों में वैक्सीन लगवाने के प्रति खासा उत्साह दिखाई दिया। कैंप में सान्निध्य जहरगिरी आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत (जूना अखाड़ा) अशोक गिरी महाराज का रहा। वैक्सीन कैंप में 400 लोगों ने वैक्सीन लगाई। इस मौके पर श्रीमहंत अशोक गिरी महाराज ने कहा कि कोरोना बचाव से बचाव का एकमात्र रामबाण सिर्फ टीकाकरण ही है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य लगवाना चाहिए। इसी उद्देश्य को लेकर जहरीगिरी आश्रम में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें 400 लोगों ने कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाई। श्रीमहंत ने कहा कि यह टीका कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह स्वास्थ्य की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है। कोविड-19 के बचाव को लेकर हर किसी को यह टीकाकरण करवाना चाहिए ताकि कोविड-19 की इस महामारी से व्यक्ति खुद भी बचे और अपने परिवार के साथ समाज के लोगों को भी बचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों में कोरोना के प्रति बढ़ती जागरूकता के परिणाम स्वरूप जिला में कोरोना संक्रमण कम हुआ है लेकिन फिर भी प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना के संक्रमण से बचाव के साथ-साथ पौष्टिक व विटामिनस से भरपूर भोजन खाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति कोरोना महामारी के प्रति लापरवाही न करे, क्योंकि कोरोना के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। सभी व्यक्ति मास्क का प्रयोग करे तथा दो गज की दूरी का पालन जरूर करते रहें तथा ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण करवाए। इस अवसर पर बाबा भगवान गिरी महाराज, बाबा कैलाश गिरी, संध्या गिरी, कामाख्या गिरी, दशरथ गिरी, डा. राजकुमार तंवर, प्रवीण, ललिता, सुभाष पार्षद प्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।