प्रत्येक बच्चे के नाम से एक-एक पौधा लगाकर उन्हें इंसेंटिव भी दे रही है। प्राचार्या ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने नाम से कम से कम एक पौधा जरूर लगाकर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में शपथ दिलाई गई। पौधारोपण अभियान में सभी स्टाफ सदस्यों वह गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़ चढकर भाग लिया। इसी के साथ विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन भी किया गया, जिसमें गांव के गणमान्य लोग तथा संरक्षण के रूप में मंगल सिंह ने शिरकत की। इस दौरान गांव तथा विद्यालय स्टाफ ने सर्वसम्मति से एसएमसी प्रधान का चयन किया गया। इस अवसर पर योगेंद्र डीपीई, महिपाल शर्मा प्रवक्ता इतिहास, अनिल प्रवक्ता अंग्रेजी, मोनिका बेरवाल, रीना मलिक, पुष्पा प्रवक्ता, चित्रा कॉमर्स, सुमन लिपिक, रिटायर तहसीलदार मंगल सिंह, रणबीर सिंह, मुकेश शर्मा प्रवक्ता अर्थशास्त्र, राजेश ढ़ांडा डीपीई सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।