भिवानी: विद्यार्थियों को बताया पौधारोपण और स्वच्छ पर्यावरण का महत्व

0
384
Government Senior Secondary School village Nathuwas.
Government Senior Secondary School village Nathuwas.
पंकज सोनी, भिवानी:
कोरोना महामारी ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझा दिया हैं। इसी के तहत अब मानसून के मौसम को देखते हुए सरकार व प्रशासन द्वारा पौधारोपण अभियान पर खास जोर दिया जा रहा है। इसके तहत ज्यादा से ज्यादा पौधें रोपित कर स्वच्छ पर्यावरण के अभियान में अपनी आहुति डाल सकें। इसी कड़ी में शुक्रवार को गांव नाथुवास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा छात्र-छात्राओं को पौधारोपण व स्वच्छ पर्यावरण के महत्व को बताया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण ने विद्यार्थियों को पौधें वितरित किए तथा स्वयं भी स्कूल परिसर में एक फलदार पौधे का रोपण किया। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अनिता नाथ ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमें पौधारोपण कार्यक्रमों में बढ़-चढकर भाग लेना चाहिए। आज प्रदेश सरकार व वन विभाग पौधारोपण को बढ़ावा दे रहे है।

प्रत्येक बच्चे के नाम से एक-एक पौधा लगाकर उन्हें  इंसेंटिव भी दे रही है। प्राचार्या ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने नाम से कम से कम एक पौधा जरूर लगाकर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में शपथ दिलाई गई। पौधारोपण अभियान में सभी स्टाफ सदस्यों वह गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़ चढकर भाग लिया। इसी के साथ विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन भी किया गया, जिसमें गांव के गणमान्य लोग तथा संरक्षण के रूप में मंगल सिंह ने शिरकत की। इस दौरान गांव तथा विद्यालय स्टाफ ने सर्वसम्मति से एसएमसी प्रधान का चयन किया गया। इस अवसर पर योगेंद्र डीपीई, महिपाल शर्मा प्रवक्ता इतिहास, अनिल प्रवक्ता अंग्रेजी, मोनिका बेरवाल, रीना मलिक, पुष्पा प्रवक्ता, चित्रा कॉमर्स, सुमन लिपिक, रिटायर तहसीलदार मंगल सिंह, रणबीर सिंह, मुकेश शर्मा प्रवक्ता अर्थशास्त्र, राजेश ढ़ांडा डीपीई सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।