पंकज सोनी,भिवानी:

मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी के बॉक्सरों ने समय-समय पर अपनी प्रतिभा का लोहा विश्व भर में मनवाया हैं। यहां के मुक्केबाज विभिन्न प्रतियोगिताओं मेें मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम चमकाया हैं। इसी के तहत अब गांव जाटु लोहारी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने विभिन्न भार वर्गो में प्रदेश स्तरीय मुक्केबाजी में पदक जीतकर फिर से जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया हैं। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए प्राचार्या मीनाक्षी सिंगला व डीपीई मुकेश चौधरी गौरीपुर ने बताया कि स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप सात व आठ अगस्त को बवानीखेड़ा में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश भर के खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाया था।

इस प्रतियोगिता में गांव जाटु लोहारी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नितिन तंवर ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, शिवा ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक व हरविंद्र ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर पदक जीता है। विजेता खिलाडिय़ों का स्कूल में पहुंचने पर स्कूल स्टाफ सदस्य एवं समस्त ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल की कार्यकारी प्राचार्या मीनाक्षी सिंगला, महेंद्र सिंह प्रवक्ता, मुकेश चौधरी गौरीपुर, विनोद कुमार प्रवक्ता, रामकिशन, अनिता देवी, ममता कुमारी, सुशीला देवी, मोनिका देवी, प्रियंका, सुशीला, शीतल, सतेंद्र, प्रवेश, विनीत, शिव कुमार, कुलदीप घणघस व सभी स्टाफ सदस्य विजेता खिलाडिय़ों के सम्मान समारोह में मौजूद रहे।