पंकज सोनी, भिवानी :
पिछले डेढ़ वर्ष से लगातार कोरोना महामारी श्रद्धा पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं। कोरोना महामारी के कारण जहां मंदिर बंद हुए, धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगी और अब मेलों में भी सरकार की गाईडलाईन के अनुसार सिर्फ हवन-यज्ञ कर भंडारा आयोजित किया जा रहा हैं। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के चलते गांव तिगड़ाना में 28 जुलाई को होने वाला बाबा परमहंस लटाधारी जी का मेलें में भीड़ एकत्रित न करते हुए सिर्फ हवन-यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भी सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन किया जाएगा। इस बारे में दीपा प्रधान ने बताया कि बुधवार को गांव तिगड़ाना स्थित बाबा परमहसं लटाधारी समाधि स्थल मंदिर में गांव तिगड़ाना के तीनों मंदिरों की कमेटी व गांव के लोगों की पंचायत आयोजित हुई।

पंचायत में तिगड़ाना के पुराना मंदिर कमेटी प्रधान अजीत सिंह, बिचला मंदिर कमेटी के प्रधान बिरेंद्र तंवर, गुफा मंदिर के प्रधान मैनपाल सिंह, सरपंच अजीत सिंह व गांव के मौजिज व्यक्तियों ने निर्णय लिया गया कि 28 जुलाई से शुरू होने वाले मेले में रागिनी कार्यक्रम, कुश्ती प्रतियोगिता तथा दुकान लगाने पर पाबंदी रहेंगी। मेले में सिर्फ हवन-यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। दीपा प्रधान ने बताया कि ये हवन-यज्ञ एवं भंडारा भी कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी किए निदेर्शों का पालन करते हुए आयोजत करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तिगड़ाना में आयोजित होने वाला बाबा परमहंस लटाधारी के मेले के प्रति लोगों की गहरी आस्था है तथा यदि मेला आयोजित किया गया तो भारी संख्या में भीड़ एकत्रित होगी। पंचायत में पुराना मंदिर के कैशियर जय विरेंंद्र सिंह, श्रीपाल तंवर, उपप्रधान विक्रम सिंह, कैप्टन राजकुमार, रमेश तायल, मुनिया फौजी, राजेश प्रधान, रमेश सोनी, भूप प्रधान, मनीष एडवोकेट, सरपंच प्रदीप तंवर भी मौजूद रहे।